सोमवार, 16 दिसंबर 2024

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन|| Aisi laagi lagan

 



है आँख वो जो श्याम का दर्शन किया करे

है शीश जो प्रभु चरण में वंदन किया करेबेकार वो मुख है जो रहे व्यर्थ बातों मेंमुख वो है जो हरी नाम का सुमिरन किया करेहीरे मोती से नहीं शोभा है हाथ कीहै हाथ जो भगवान् का पूजन किया करेमर कर भी अमर नाम है उस जीव का जग मेंप्रभु प्रेम में बलिदान जो जीवन किया करे
ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगनवो तो गली गली हरी गुण गाने लगीऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगनवो तो गली गली हरी गुण गाने लगीमहलों में पली बन के जोगन चलीमीरा रानी दीवानी कहाने लगीऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन
कोई रोके नहीं कोई टोके नहींमीरा गोविन्द गोपाल गाने लगीकोई रोके नहीं कोई टोके नहींमीरा गोविन्द गोपाल गाने लगीबैठी संतो के संग रंगी मोहन के रंगमीरा प्रेमी प्रीतम को मनाने लगीवो तो गली गली हरी गुण गाने लगीऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगनवो तो गली गली हरी गुण गाने लगीमहलों में पली बन के जोगन चलीमीरा रानी दीवानी कहाने लगीऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन
राणा ने विष दिया मानो अमृत पियामीरा सागर में सरिता समाने लगीराणा ने विष दिया मानो अमृत पियामीरा सागर में सरिता समाने लगीदुःख लाखों सहे मुख से गोविन्द कहेमीरा गोविन्द गोपाल गाने लगीवो तो गली गली हरी गुण गाने लगीऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगनवो तो गली गली हरी गुण गाने लगीमहलों में पली बन के जोगन चलीमीरा रानी दीवानी कहाने लगीऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगनऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगनऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन

कोई टिप्पणी नहीं:

कितना प्यारा है सिंगार | Kitana pyara hai singar

कितना प्यारा है सिंगार, की तेरी लेउ नज़र उतार, कितना प्यारा है, ओ हो, कितना प्यारा है सिंगार, की तेरी लेउ नज़र उतार, कितना प्यारा है।। सांवरि...