भजन, किसी भी भाषा में धार्मिक विषय या आध्यात्मिक विचारों के साथ बनाया गया भक्ति गीत होता है.
सोमवार, 16 दिसंबर 2024
महाकाल के द्वार || Mahakal ke dwar
महाकाल के द्वार
महाशिवरात्रि का त्यौहार है
महाकाल के द्वार
लगा है भक्तो का जंघाट आज है
महाकाल के द्वार बाबा भोलेनाथ के दरबार
हो रही बम बम की जैकार है
महाशिवरात्रि का त्यौहार है
महाकाल के द्वार
लगा है भक्तो का जंघाट आज है
महाकाल के द्वार बाबा भोलेनाथ के दरबार
दूल्हा बनकर साजे है
सर पर पगड़ी साफा बांधें है
देखो अंग भभूति रमाये है
काल नाग गले लीपटाए है
सर पर चमचम चनदा भए है
रूद्र रूप बनाये है
महाकाल सरकार
महाकाल सरकार कालो के काल महाकाल
मेरे महाकाल सरकार
देखो कैसी लीला रचाये है
महाकाल संसार
महाशिवरात्रि का त्यौहार है
महाकाल के द्वार
लगा है भक्तो का जंघाट आज है
महाकाल के द्वार बाबा भोलेनाथ के दरबार
गूंजे शंख ध्वनि गरियाल बाजे
नारद लेकर विणा हाथ नाचे
बाजे डमरू और करताल बाजे
नंदी गण और भूत पिसाच नाचे
बाजे ढोल नगाड़े थाल बाजे
और ग्रह नाचे देदे ताल नाचे
बाजे झांझ मचिरे नाचे
महाकाल के दरबार
महाकाल के दरबार
तीनो लोक करे जय कार है
महाकाल तेरे द्वार
महाशिवरात्रि का त्यौहार है
महाकाल के द्वार
लगा है भक्तो का जंघाट आज है
महाकाल के द्वार बाबा भोलेनाथ के दरबार
महाकाल की नगरी उज्जैनी।
जहाँ साधु संत है दुनि रमाये अज़ाब निराले ठाठ
अलबेले संतो ने कैसा कैसा स्वाम
सर के बल पैर खड़ा है कोई
कोई लगा रहा है ध्यान
इस नहाने अच् मैं करे है कोई
घोट रहा है भाग
भोले की भक्ति में रमा हुआ है हर कोई इंसान
महाकाल के दीवानो की न पूछो
एक एक से कमाल
खुद गोष करे कोई बम बम बोले
जय जय श्री महाकाल
जय जय श्री महाकाल
शम्बू भोलेनाथ
कालो के काल महाकाल मेरे महाकाल सरकार
हो रही बम बम की जय कर महाकाल के द्वार
महाकाल संसार
महाशिवरात्रि का त्यौहार है
महाकाल के द्वार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कितना प्यारा है सिंगार | Kitana pyara hai singar
कितना प्यारा है सिंगार, की तेरी लेउ नज़र उतार, कितना प्यारा है, ओ हो, कितना प्यारा है सिंगार, की तेरी लेउ नज़र उतार, कितना प्यारा है।। सांवरि...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें