मैया मेरी आ जाओ
ओ मैया मेरी आजाओ बुलाये तेरी बिटिया प्यारी
तेरी बिटिया प्यारी तेरी बिटिया प्यारी
तुझसे ही प्रीत लगाई मैंने
मिलने को तेरी आस लगायी है
ओ मैया तुझसे ही प्रीत लगाई मैंने
आजाओ मैया अब तो आजाना
ओ मैया मेरी आजाओ बुलाये तेरी बिटिया प्यारी
तेरा ही नाम रहे मेरे लब पे
तेरी प्यारी सूरत पे मई जाऊ सड़के
ले लो बलिया मेरी माँ सुनले तू विनती मेरी
ओ मैया मेरी आजाओ बुलाये बुलाये तेरी बिटिया प्यारी
जीवन के सुख दुःख क्या है जानू न मैं
माँ की है ममता कैसी जानू न मैं
विक्की शर्मा भी माँ कहे तुझको
बेटी बना ले मुझको तेरी
ओ मैया मेरी आजाओ बुलाये बुलाये तेरी बिटिया प्यारी
बुलाये तेरी बिटिया प्यारी बुलाये तेरी बिटिया प्यारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें